सिवान: बैठक में सभी कार्य प्रमंडल में संचालित योजनाओं की हुई समीक्षा, दिए गए निर्देश

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देश पर उप विकास आयुक्त भूपेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में तकनीकी पदाधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक हुई। इस दौरान सभी कार्य प्रमंडल में संचालित योजनाओं की गहन समीक्षा करते हुए पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही कार्य गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया। कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल को ग्रामीण विकास अभिकरण के कार्यालय भवन को प्लींथ एरिया शामिल करने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। साथ ही व्यवहार न्यायालय परिसर में लायर्स हाल एवं जिला उत्पाद कार्यालय का कार्यालय भवन, बैरक, हाजत मालखाना, 10 बेड महिला बैरक का निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

साथ ही साथ जिला परिवाहन कार्यालय में चल रहे निर्माण कार्य में प्रगति लाने, अनुमंडल कार्यालय महारागंज के प्रथम एवं द्वितीय तल के निर्माण में तेजी लाने एवं गुणवत्ता में सुधार हेतु कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, कार्य प्रमंडल एक व दो को लंबित योजनाओं पर स्वयं पहल कर शीघ्रतापूर्वक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही पंचायत सरकार भवन एवं कब्रिस्तान की विवादित योजनाओं को पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, महाराजगंज, आंदर से महेंद्रनाथ मंदिर को जोड़ने वाली सड़क की मरम्मती कराने की बात कही गई।

वहीं प्रभारी मंत्री द्वारा समीक्षात्मक बैठक में दिए गए निर्देशों का अनुपालन हेतु ग्रामीण कार्य विभाग, महाराजगंज/सिवान एवं विद्युत आपूर्ति प्रमंडल को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में जिला योजना पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, पथ प्रमंडल स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, सारण नहर प्रमंडल प्रमंडल मैरवा, महाराजगंज और सिवान, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल 1 एवं 2 व महाराजगंज एवं विद्युत आपूर्ति प्रमंडल उपस्थित रहे।