हुसैनगंज: समर्सिबल व बिजली बोर्ड जलने से जलापूर्ति बाधित

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड के 15 पंचायत एवं एक नगर पंचायत में नलजल योजना से ग्रामीण वंचित हो गए हैं। कई जगहों पर जलमीनार केवल शोभा की वस्तु नजर आ रहा है। हीं कई जगहों पर केवल बोरिंग करके के छोड़ दिया गया है। दीपावली एवं छठ का त्योहार सिर पर है।परन्तु नलजल गायब है, हर पंचायत में एक से दो नलजल से ही जलापूर्ति होती है। शेष अनुपयोगी है। किन्तु इसके निर्माण हेतु लगभग सभी जगहों पर नब्बे प्रतिशत से ज्यादा राशि का उठाव भी हो चुका है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसको लेकर कुछ वार्ड सदस्यों ने ठेकेदारों पर प्राथमिकी भी कराया है। इसके साथ गोपालपुर नगर पंचायत वार्ड संख्या दो स्थित नलजल सम्पसेबुल पम्प एवं बिजली का बोर्ड तथा हरिहान्स वार्ड संख्या एक स्थित पीएचईडी द्वारा संचालित नलजल का समरसेबुल पम्प जल चुका है। इससे ग्रामीण जनता चापाकल का दूषित पानी पीने को।मजबूर है। साथ ही हरिहान्स में 13 वार्ड है। इसमें केवल वार्ड संख्या 8 में नलजल की आपूर्ति होती है। जबकि हरिहान्स पंचायत के वार्ड संख्या दो में 2017 से केवल बोरिंग गाड़कर छोड़ दिया है।