सिवान: कार्यशाला सह संगोष्ठी में वैज्ञानिक पशुपालन व प्रबंधन के विभिन्न आयामों पर हुई चर्चा

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिला परिषद सभागार में जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में एक दिवसीय पशु आरोग्य कार्यशाला सह संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान कृत्रिम गर्भाधान और चयन के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही नर एवं मादा पशुओं का चयन करते समय किन-किन बातों पर ध्यान देना चाहिए, इसकी विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही साथ वैज्ञानिक पशुपालन व प्रबंधन के विभिन्न आयामों पर पशुपालकों के साथ विचार साझा किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने पशुपालकों एवं जीवीका दीदीयों से कहा कि कार्यशाला के दौरान दी गई जानकारियों का प्रचार-प्रसार गांव में करेंगे। साथ ही टीकाकरण कार्य की जानकारी देते हुए योग्य पशुओं का टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित करेंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्हाेंने पशुपालकों के लिए समय-समय पर ज्ञानवर्धक कार्यक्रम सुनिश्चित करने की बातें कही। वहीं विभिन्न प्रखंडों से आए हुए पशु चिकित्सक डा. बजेश, डा. नवनीत, डा. प्रिय रंजन, डा. अनुभव आनंद, डा. भवेश, डा. मनीष, डा. गौरव व डा. शिव सागर ने विभिन्न विषयों यथा पशु टीकाकरण, पशुधन प्रबंधन, पशु पोषण, जेनोटिक बीमारी एवं पशुओं में होने वाले विभिन्न बीमारियों का प्रबंधन विषय पर प्रकाश डाला। पशुओं में डिवर्मिंग, नवजात एवं दुधारू पशुओं का प्रबंधन, बकरियों में पीपीआर रोग तथा सेक्स सीटेंड सिमेन विषय पर भी विस्तार से बताया गया। वहीं आयोजकों द्वारा जरुरतमंद पशुपालकों के बीच मुफ्त दवाओं का वितरण किया गया। कार्याशाला में जिला पशुपालन पदाधिकारी डा. अहसनुल होदा, आत्मा के उप परियोजना निदेशक, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, आयोजक मुन्ना विभाकर सहित सभी प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी, जीवीका दीदीयां, गव्य विकास से लाभाविन्त पशुपालक उपस्थित थे।