लकड़ी नबीगंज: तीन लोगों को हमलावरों ने चाकू से प्रहार कर किया घायल

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के मदारपुर जलाल मार्केट के समीप शुक्रवार की रात अपनी बाइक से घर लौट रहे भाजपा मंडल उपाध्यक्ष समेत दो अन्य लोगों को करीब आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने चाकू व लाठी-डंडे से प्रहार कर घायल कर दिया। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों काे इलाज के लिए बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों में खवासपुर निवासी सह भाजपा मंडल उपाध्यक्ष छोटेलाल साह, ललन साह के पुत्र विनय साह तथा नागेंद्र प्रसाद के पुत्र मिंटू कुमार शामिल हैं। इस मामले में छोटेलाल साह ने ओपी में आवेदन देकर कार्रवाई की मांगी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बताया जाता है कि छोटेलाल साह शुक्रवार की रात मदारपुर बाजार से अपनी बाइक से घर लौट रहे थे, तभी मदारपुर जलाल मार्केट के समीप आधा दर्जन से अधिक शरारती तत्वों ने उन्हें घेर लिया और चाकू व हाकी स्टीक से उन पर जानलेवा हमला कर दिया। शरारती तत्वों ने उनके हाथ तथा पेट में चाकू से प्रहार कर घायल कर दिया। इस दौरान उस रास्ते से गुजर रहे खवासपुर निवासी विनय साह एवं मिंटू कुमार बीच बचाव करने गए तो हमलावरों ने उन लाेगों पर भी हमला कर घायल कर दिया। इस दौरान वे दोनों घायल हो गए। घटनास्थल पर कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। लोगों को आता देख सभी हमलावर फरार हो गए।

मामले में छोटेलाल साह ने ओपी में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आवेदन में कहा है कि उक्त लोगों द्वारा पूर्व में पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की गई थी। रंगदारी देने से इन्कार करने पर उक्त लोगों ने घटना को अंजाम दिया गया है। ओपी प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसी कैमरे के फुटेज को देख हमला करने वाले आठ लोगों को चिह्नित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं इस घटना के बाद महाराजगंज एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन और एसडीओ रोचना माद्री ने घटनास्थल पर पहुंच मामले का जायजा लिया और ओपी प्रभारी को सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया।