दारौंदा: जाति आधारित गणना कार्य करने वाले कर्मियों को मिलेगा सात करोड़ 44 हजार

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले में जाति आधारित गणना कार्य करने वाले कर्मियों एवं पदाधिकारियों का मानदेय देने के लिए प्रखंड वार एवं नगर पंचायत एवं नगर परिषद समेत अन्य के लिए राशि जारी किया गया है। इस संबंध में बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर ने बताया कि सरकार के उप सचिव सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार पटना के पत्रांक 18663, दिनांक पांच अक्टूबर 2023 के आलोक में बिहार जाति आधारित गणना 2022 के कार्यों के निष्पादन एवं आंकड़ों के प्रकाशन के उपरांत गणना कार्य में संलग्न पदाधिकारियों कर्मियों यथा प्रगणक, पर्यवेक्षक, चार्ज पदाधिकारी , सहायक चार्ज पदाधिकारी एवं प्रधान गणना पदाधिकारी के मानदेय भुगतान हेतु वित्तीय वर्ष 2023-24 के वजट मुख्य शीर्ष 3454 जनगणना सर्वेक्षण तथा सांख्यिकी के अंतर्गत उप मुख्य शीर्ष 01 जनगणना, लघु शीर्ष निर्देशन तथा प्रशासन- उप शीर्ष बिहार जाति आधारित गणना विषय शीर्ष संविदा सेवाएं के अंतर्गत आरटीजीएस के माध्यम से प्राप्त राशि सात करोड़ 44 हजार 500 रुपये मात्र को नजारत उप समाहर्त्ता, सिवान को उपावंटित करते हुए निर्देश दिया है कि उक्त राशि को आरटीजीएस द्वारा निम्नवत् विवरणी के अनुसार भेजना है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali