परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा प्रखंड कार्यालय सभागार रविवार को डीडीसी भूपेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में बीएलओ की बैठक हुई। बैठक में विशेष अभियान चलाकर नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने पर विशेष चर्चा हुई। डीडीसी ने बताया कि 25 एवं 26 नवंबर को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष अभियान चलाया जाएगा। सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं बीएलओ नए मतदाताओं का नाम जोड़ने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र का जेंडर औसत 907 है, विधानसभा वार सभी मतदान केंद्रों का जेंडर औसत निकाल जहां औसत कम है वैसे मतदान केंद्रों का लिस्ट निकालकर सभी निर्वाची पदाधिकारी व्यक्तिगत प्रयास कर उन्हें मतदाता सूची से जोड़ने का कार्य करें। जरूरत पड़ने पर जीविका के माध्यम से भी विशेष जागरुकता अभियान चलाकर अधिक से अधिक मतदाताओं को जोड़ने का कार्य करें।
डीडीसी ने कहा कि 18 से 19 आयु के युवाओं में विशेष कर महिलाओं को नए मतदाता के रूप में जोड़ने का कार्य तेजी से कराएं। उन्होंने कहा कि निर्वाची पदाधिकारी या सहायक निर्वाची पदाधिकारी के स्तर पर मतदाता सूची में दर्ज नाम को जोड़ने या पूर्व से दर्ज नाम को हटाने में पूरी पारदर्शिता बरतें। साथ ही जो भी मतदाता सूची से नाम को डिलिट किया गया है, उसका 10 प्रतिशत नाम की जांच सहायक निर्वाची पदाधिकारी हर हाल में करेंगे। उन्होंने कहा कि मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के साथ, लगातार समन्वय रखें। वहीं बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर ने कहा कि प्रखंड के विभिन्न महिला संगठन, महिला कालेज से संपर्क कर जागरूक करते हुए मतदाता सूची से जोड़ें। विलोपित नाम की भी जांच करें। इस मौके पर बीएलओ मिथिलेश तिवारी, विजय यादव आदि उपस्थित थे।