परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय के सिहौता स्थित तालाब में घाट नहीं होने के कारण छठ व्रतियों को परेशानी होती है। वहीं तालाब के चारों तरफ जंगल झाड़ का आलम व्याप्त है। मोहल्लेवासी नागमणि सिंह, भोला सिंह, डा. त्रिपुरारी शरण सिंह, पप्पू सिंह, शिकु श्रीवास्तव, टुनटुन सिंह, संतोष कुमार गुड्डू, अशोक कुमार आदि का कहना है कि आजतक तालाब किनारे छठ घाट का निर्माण नहीं कराया गया। छठ व्रती खतरा मोल कर भगवान सूर्य को अर्घ्य देते हैं।
वहीं छठ पूजा के दौरान छठ व्रती के स्वजनों को अर्घ्य दिलाने के समय खतरा बना रहता है, क्योंकि कच्ची मिट्टी भरे तालाब में खड़े होकर छठ अर्घ्य देने का काम किया जाता है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि सांसद, विधायक व नगर पंचायत से कहने के बावजूद आज तक छठ घाट का निर्माण नहीं कराया गया है जबकि तालाब के दोनों तरफ घाट बनाने के लिए पर्याप्त जगह है। वार्ड पार्षद मनोज पंडित का कहना है कि हमने छठ घाट के लिए नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में मामला उठाई है। मेरा प्रयास है कि इस तालाब किनारे छठ घाट का निर्माण शीघ्र ही करा दिया जाएगा।