परवेज अख्तर/सिवान: शहर के गांधी मैदान में रविवार को बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला कार्यकारिणी की बैठक जिलाध्यक्ष राकेश कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिला कार्यकारिणी के सदस्यों ने लंबे समय से चले आ रहे 15 प्रतिशत तथा नव प्रशिक्षित शिक्षकों के बकाए के भुगतान, दक्षता सफल शिक्षकों के वेतन निर्धारण, निलंबित शिक्षक उमेश चंद्र प्रसाद के निलंबन को वापस लेने, समेत विभिन्न मांगों के समर्थन में आठ नवंबर से शहर के गोपालगंज स्थित बाबा साहेब डा. आंबेडकर की मूर्ति के समीप अनिश्चित कालीन धरना देने का निर्णय लिया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि मांगें पूरी नहीं होने धरना जारी रहेगा।
जिला सचिव अशोक कुमार प्रसाद ने बताया कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना शिक्षा सिवान अवधेश कुमार से वार्ता हुई। उन्होंने संघ के प्रतिनिधिमंडल को सोमवार को वार्ता के लिए आमंत्रित किया है। साथ ही अंदोलन हेतु सारी औपचारिकता पूरी कर ली गई है। वार्ता विफल होने की स्थिति में आंदोलन किया जाएगा। बैठक में सचिव अशोक कुमार प्रसाद, जिला कार्यकारिणी सदस्य मनीष अभिषेक, हरिओम यादव, राकेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, धीरज कुमार सिंह, मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे।