सिवान: शिक्षा से समाज में परिवर्तन संभव: विधान पार्षद

0

जनसुराज के जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के एक मैरेज हाल में रविवार को जनसुराज के जिला कार्यसमिति की बैठक विद्या विनोद प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान मुख्य अतिथि सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद आफाक अहमद ने कहा कि शिक्षा से ही सामाजिक, आर्थिक, नैतिक एवं राजनीतिक परिवर्तन संभव है। इसके लिए जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर पैदल यात्रा कर आमजन को जागरूक कर रहे है। वरीय अधिवक्ता इष्टदेव तिवारी ने कहा कि महात्मा गांधी एवं भगवान बुद्ध के दर्शन पर जनसुराज आधारित है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कहा कि प्रदेश में शिक्षा, कृषि, अर्थ एवं युवाओं का पलायन तथा बेरोजगारी यक्ष प्रश्न बना हुआ है। जिसका उत्तर मिलते ही बिहार की दशा व दिशा बदल जाएगी। जिलाध्यक्ष इंतखाब अहमद ने बताया कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए जनसुराज कटिबद्ध है तथा पदयात्रा पूर्ण होने पर विकास का रोडमैप जारी होगा। सही लोग, सही सोच एवं सामूहिक प्रयास के बल पर इसको धरातल पर उतारा जाएगा। बैठक में जिला कार्यालय प्रभारी विनोद श्रीवास्तव, डा. शहनवाज आलम, विनोद दुबे, उपाध्यक्ष एनके त्यागी, गणेश राम, नंदजी राम, नरसिंह चौहान, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।