परवेज अख्तर/सिवान: शहर के जेडए इस्लामिया स्नातोकोत्तर महाविद्यालय में रविवार को कार्यक्रम आयोजित कर पौधारोपण कर प्रकृति संरक्षण का संकल्प लिया गया। मुख्य अतिथि बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी द्वारा सड़क का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम का आरंभ महाविद्यालय सचिव शासी निकाय जफर अहमद गनी के भाषण से हुआ, जिसमें उन्होंने वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंंने कहा कि समारोह का मुख्य उद्देश्य छात्रों के मन में पर्यावरण के प्रति जागरुकता लानी है, ताकि वे अपने आसपास अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित हो सकें।
विधान सभा अध्यक्ष ने बीते दिनों को याद करते हुए बताया कि इस महाविद्यालय से रिश्ता बहुत पुराना रहा है। उन्होंने महाविद्यालय प्रबंधन को आशा दिलाया कि कालेज के विकासात्मक व शैक्षणिक कार्य में किसी तरह की कोई कमी आती है, तो मैं सदैव उसे पूरा करने में एक भागीदारी बनूंगा। कार्यक्रम में जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. मो. इकबाल जावेद, उप प्राचार्य प्रो. मो. इदरीश आलम. प्रो. महमूद हसन अंसारी, महफूजुर रहमान, तारिक जफर ग़नी. डा. मो. जफर इकबाल. डा. हारून शैलेंद्र, डा. अशोक प्रियंवद, डा. आशा कुमारी, डा. आनंद भूषण सहित अन्य शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं व शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे।