परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव में मारपीट में घायल युवक शौकत अली की इलाज के दौरान हुई मौत के बाद घटना के चौथे दिन सोमवार को ग्रामीण आक्रोशित होकर सड़क पर उतर गए तथा ग्यासपुर बाजार के समीप सिसवन-मांझी मुख्य पथ को जाम कर दिया। ग्रामीण बदमाशों की गिरफ्तारी तथा स्वजन के मुआवजे की मांग कर रहे थे। सड़क जाम की सूचना मिलते ही सिसवन थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज, एमएच नगर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर, रघुनाथपुर थानाध्यक्ष तनवीर आलम, बीडीओ सूरज कुमार सिंह, सीओ सतीश कुमार, चैनपुर ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव मौके पर पहुंचे स्वजन व ग्रामीणों को समझा- बुझाकर तथा आरोपितों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम हटाया। सड़क जाम सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक रहा। करीब पांच घंटे सड़क जाम होने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
शौकत की मौत से गांव में शोक का माहौल :
ग्यासपुर निवासी नूर मोहम्मद का पुत्र शौकत अली की मौत के बाद गांव में शोक का माहौल है। वहीं स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि शौकत अली नाई का काम करता था। वह तीन नवंबर को अपने सैलून की दुकान पर बैठा था तभी गांव के ही विनोद राम, प्रकाश राम एवं सुजीत कुमार सहित आधा दर्जन लोग वहां पहुंच उसके साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान उक्त लोगों लाठी-डंडे से प्रहार कर उसे घायल कर दिया। स्वजन उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाए जहां से चिकित्सक द्वारा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया तथा सदर अस्पताल से उसे गोरखपुर रेफर कर दिया गया। स्वजन शौकत को लेकर गोरखपुर लेकर पहुंचे जहां रविवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना स्वजनों द्वारा सिसवन थाने को दी गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज सदर अस्पताल पहुंच शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजनों को सौंप दिया। स्वजन रविवार की देर शाम शव लेकर गांव पहुंचे। शौकत की मौत से आक्रोशित ग्रामीण सोमवार की सुबह ग्यासपुर बाजार के समीप सिसवन-मांझी पथ जाम कर दिए।