लकड़ी नबीगंज: स्वच्छ गांव स्वच्छ त्योहार कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के पड़ौली पंचायत सरकार भवन परिसर में बुधवार को मुखिया संघ के अध्यक्ष रामकुमार सिंह स्वच्छ गांव स्वच्छ त्योहार कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काटकर किया। इस दौरान गांवों को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया गया। मौके पर बीडीओ सुशील कुमार ने कार्यक्रम के तहत प्रखंड के प्रत्येक गांव के आमजनों को जागरूक कर स्वस्थ गांव और स्वच्छ त्योहार कार्यक्रम अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने कहा कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को सफल बनाने में सभी स्वच्छता कर्मी व जनप्रतिनिधियों का सहयोग अपेक्षित है। यह कार्यक्रम 22 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान सार्वजनिक स्थल समेत विभिन्न जगहों की साफ-सफाई पर जोर दिया गया। मौके पर सरपंच राजीव रंजन उर्फ राजन सिंह, उप प्रमुख प्रेमराजन सिंह, सुनील सिंह, उप मुखिया विनोद साह, शंभू साह, मुखिया संघ उपाध्यक्ष नंदकिशोर यादव आदि उपस्थित थे।