कन्हौली व कुमकुमपुर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में योजनाओं से अवगत हुए ग्रामीण
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड के कन्हौली पंचायत के समरदह स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र परिसर एवं कुमकुमपुर पंचायत सरकार भवन परिसर में बुधवार को जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पदाधिकारियों द्वारा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई ताकि वे योजनाओं का लाभ उठा सकें। जनसंवाद कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त भूपेंद्र प्रसाद यादव, बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव, मुखिया रंजू कुमारी सिंह, प्रखंड प्रमुख कन्हैया यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस दौरान उन्होंने कि सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराना ही जन संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। इस मौके पर अन्य पदाधिकारियों ने भी ग्रामीणों को जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए इसका लाभ लेने का आह्वान किया। इस मौके पर बाल विकास परियोजना, जीविका, स्वास्थ्य विभाग आदि द्वारा अलग-अलग काउंटर लगा विभाग से संबंधित प्रदर्शनी लगाकर लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर सीओ सुनील कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी प्रज्ञा सचान, राजस्व पदाधिकारी पूनम दीक्षित, मुखिया आदित्य आनंद, विजय कुमार सिंह, रंजीत प्रसाद, शिवजी राय, राम पारस राय, अच्छेलाल चौधरी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।