परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के बेला गांव के समीप चार नवंबर को कुछ लोगों ने आपसी विवाद को लेकर चाचा-भतीजे को मारपीट कर घायल कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से दाेनों घायलों को इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। इस मामले में घायल जितेंद्र कुमार पंडित के फर्द बयान पर थाना में प्राथमिकी की गई है। उसने आरोप लगाया है कि चार नवंबर की शाम महाराजगंज बाजार से बाइक से अपने घर लौट रहा था। तभी रास्ते में राजू कुमार के घर के सामने खड़े लाठी डंडे एवं हथियार से लैस उसी गांव के अनिल कुमार यादव, राकेश यादव एवं विवेक यादव समेत पांच अज्ञात लोगों ने मुझ पर हमला बोल दिया।
वे सभी लोग मुझे जान से मारने की नीयत से मारपीट कर घायल कर दिया। जब मैं बेहोश होकर गिर गया उसके बावजूद वे सभी लाठी-डंडे से प्रहार करते थे। इसकी जानकारी मिलते ही मेरे चाचा रामपुकार पंडित वहां पहुंच बीच बचाव करने लगे। इस दौरान उक्त लोगों ने उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया। स्थानीय लोगों ने हमल दोनों चाचा-भतीजा को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराए जहां चिकित्सक द्वारा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।