मैरवा: मांगों को ले छात्रों ने की कॉलेज में तालाबंदी

0

परवेज अख्तर/सिवान: मैरवा मुख्यालय स्थित हरिराम महाविद्यालय में बुधवार को विभिन्न मांगों को ले छात्रों ने तालाबंदी कर हंगामा किया। नारेबाजी और छात्रों का आक्रोश देखकर प्राचार्य को पुलिस बुलानी पड़ी। बाद में छात्रों ने प्राचार्य को एक मांग पत्र सौंपा। कालेज पहुंचने के बाद छात्र गोलबंद हो गए और नारेबाजी शुरू कर दी। जब प्राचार्य और शिक्षक उनसे मिलने नहीं आए तो गेट में तालाबंद कर दी गई। प्राचार्य सत्येंद्र कुमार सिंह ने फोन कर पुलिस बलाई। छात्रों ने स्नातक सत्र 2019-022 के अंतिम वर्ष की परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी करने का आरोप, अधिकांश छात्रों को सामान्य अध्ययन में फेल करने, परीक्षा परिणाम खराब होने समेत कालेज की विभिन्न समस्याओं को लेकर भी छात्र आक्रोशित थे। छात्र नेता सौमिल उपाध्याय ने कहा कि समाजशास्त्र और गणित समेत कई विषय के शिक्षक कालेज में नहीं है जबकि छात्रों की 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य की गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लगातार तीन दिन अनुपस्थित रहने पर छात्रों के नाम काटे जा रहे हैं। कालेज में जिस विषय के शिक्षक नहीं है उसकी पढ़ाई की क्या व्यवस्था होगी, यह विश्वविद्यालय और कालेज प्रशासन को स्पष्ट करनी चाहिए। इसके अलावा महाविद्यालय में शौचालय, साइकिल स्टैंड, कालेज परिसर की चारदीवारी, छात्र-छात्राओं को परिचय पत्र निर्गत करने समेत कई मांगों को भी प्राचार्य के समक्ष रखा गया। 15 दिन में कालेज से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने और परीक्षा परिणाम को लेकर छात्रों की शिकायतों से कुलपति को अवगत कराने का आश्वासन प्राचार्य ने दिया। छात्र प्रतिनिधि मंडल के साथ वार्ता में प्राचार्य समेत शिक्षक आलोक रंजन, छात्र नेता सौमिल उपाध्याय, सोनू पांडेय, शीतल कुमारी, नीतू कुमारी, स्नेहा कुमारी, आदित्य कुशवाहा शामिल थे।