परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज शहर के नया बाजार स्थित छठ घाट पर साफ सफाई नहीं होने तथा तालाब का पानी प्रदूषित होने से छठ व्रतियों को परेशानी हो सकती है। छठ घाट के चारों तरफ गंदगी का आलम व्याप्त है। जगह-जगह छठ घाट भी टूट चुके हैं। इस कारण गिरकर चोटिल होने का भय लोगों में बना रहता है। वार्डवासी इनशाद आलम उर्फ कैश, मनोरंजन बाबा, गोलू कुमार, मोहन सिंह, परशुराम सिंह, रवींद्र सिंह आदि का कहना है कि प्रत्येक वर्ष नगर पंचायत को साफ सफाई के लिए राशि आती है, लेकिन मात्र कोरम पूरा कर दिया जाता है।
हो-हल्ला होने के बावजूद कोई सुनने को तैयार नहीं होता। पुराने घाट के बगल में तत्कालीन विधायक हेमनारायण साह के विधायक मद से एक घाट का निर्माण हुआ है, लेकिन पुराने घाट पर भी छठ घाट पर व्रती अर्घ्य देते हैं। इस संबंध में वार्ड पार्षद सुमन कुमारी का कहना है कि नगर पंचायत द्वारा घाट की साफ सफाई,पोखरे के पानी की सफाई, घाट की रंग रोगन शीघ्र किया जाएगा।