सिवान में छठ घाटों का डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण, साफ-सफाई के दिए निर्देश

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिला मुख्यालय के छठ घाटों का गुरुवार को जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता व पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने दाहा नदी पुल छठ घाट, पंच मंदिरा छठ घाट, पुलवा छठ घाट आदि का निरीक्षण कर साफ सफाई का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि छठ घाटों की साफ-सफाई को लेकर सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में शहरी क्षेत्र के घाटों का भ्रमण कर रहे हैं। साफ-सफाई का काम शुरू हो गया है। जो पहुंच पथ है उस पर रोशनी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है, ताकि व्रतियों को कोई परेशानी न हो।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सुरक्षा के दृष्टिकोण से जहां पानी ज्यादा है वहां बैरिकेडिंग कर एक बोर्ड लगा दिया जाएगा कि इससे आगे न जाएं, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। जहां जरूरत होगी वहां एनडीआरएफ की टीम को तैनात किया जाएगा, गोताखोर को भी तैनात किया जाएगा। दो-तीन दिन में ये सब कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में अंचलाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने स्तर से ये सभी कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है। सुरक्षा को ले पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रखंड स्तर एवं थाना स्तर के पदाधिकारियों संग बैठक कर ली गई है। समस्त गाइड लाइन का पालन करने का निर्देश दिया गया है। निरीक्षण के दौरान एसडीओ सुनील कुमार, एसडीपीओ फिरोज आलम, वरीय उप समाहर्ता आयुष अनंत, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद मनीष कुमार, नगर थाना इंस्पेक्टर सुदर्शन राम आदि उपस्थित रहे।