सिवान में महिलाओं का लिंगानुपात 919 से बढ़कर हुआ 923 : डीएम

0

परवेज अख्तर/सिवान: विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के तहत मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को जेडए इस्लामियां पीजी कालेज व विद्या भवन महिला कालेज में किया गया। जेडए इस्लामियां पीजी कालेज में जागरुकता कार्यक्रम की अध्यक्षता शासी निकाय सचिव जफर अहमद गनी व विद्या भवन कालेज में प्राचार्य डा. रीता कुमारी ने किया। इस अवसर पर दोनों संस्थानों में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने सभी छात्र- छात्राओं को निर्वाचक सूची में नाम दर्ज कराने हेतु प्रेरित किया ताकि निर्वाचक सूची में लिंगानुपात, निर्वाचक जनसंख्या अनुपात के आधार पर लक्ष्ति मानकों में अंतर को कम किया जा सके। दोनों महाविद्यालयों में सेल्फी प्वाइंट की स्थापना की गई थी। जिला पदाधिकारी ने नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र-6, मृतक का नाम काटने के लिए प्रपत्र-7 तथा नाम सुधार के लिए प्रपत्र-8 के बारे में विस्तार से छात्र-छात्राओं को बताया। बताया कि दोनों महाविद्यालयों में छात्र- छात्राओं का नाम निर्वाचक सूची में पंजीकृत कराने के लिए बीएलओ की प्रतिनियुक्ति की गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं डीएम ने बताया कि 2011 की जनगणना के अनुसार जिले का लिंगानुपात एक हजार पुरुषों पर 988 महिलाओं का है। जबकि वर्तमान समय में यह 923 है। उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि विगत ढाई महीने में महिलाओं का लिंगानुपात 919 से बढ़कर 923 हुआ है। इसके लिए उन्होंने निर्वाचन शाखा सहित अन्य कर्मिकों को धन्यवाद भी दिया। विद्या भवन कालेज में डीएम ने कहा कि आधी आबादी के शिक्षित होने से पूरा परिवार शिक्षित होता है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव जरूरी है। कहा कि मतदान जहां जिम्मेदारी का बोध कराता है, वहीं भारत का नागरिक होने का बोध भी कराता है। मौके पर एडीएम जावेद अहसन अंसारी, डीइओ मिथिलेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर सुनील कुमार, वरीय उप समाहर्ता आयुष अनंत, उप निर्वाचन पदाधिकारी मो शौहैल अहमद व अवर निर्वाचन पदाधिकारी सदर, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद मनीष कुमार तथा अंचल अधिकारी सदर ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।