सिवान एसपी ने पुलिस पदाधिकारी संग की क्राइम मीटिंग

0

परवेज अख्तर/सिवान: समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा ने जिले के सभी थानाें के थानाध्यक्षों संग क्राइम मीटिंग की। इसमें पुलिस अधीक्षक ने बीते माह में दिये गये निर्देशों के अनुरूप हुए कार्यों की समीक्षा की।पर्व को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि पिछले महीने किये गये कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की और लापरवाही बरतने वाले थानाध्यक्षों पर कार्रवाई की गई।इसके अलावा दिवाली,छठ पूजा सहित अन्य पर्व को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनी रहे इस पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है।उन्होंने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि क्षेत्र में लगातार गश्त अभियान चलाए ताकि किसी प्रकार की आपराधिक गतिविधि ना हो।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2023 11 09 at 8.19.59 PM

पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है ताकि विधि व्यवस्था में किसी प्रकार दिक्कत ना हो। साथ ही इंटरनेट मीडिया पर पर्व को देखते हुए विशेष रूप से सतर्कता बरतने के साथ ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है ताकि पर्व के दौरान कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट ना करें।बैठक में सदर एसडीपीओ फिरोज आलम,महाराजगंज एसडीपीओ राकेश रंजन, बसंतपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार,भगवानपुर हाट थानाध्यक्ष संजीव कुमार,महाराजगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह,महाराजगंज सर्किल इंस्पेक्टर बालेश्वर राय,गोरेयाकोठी थानाध्यक्ष सूरज कुमार,जीबी नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार,नगर थाना इंस्पेक्टर सुदर्शन राम, मुफस्सिल प्रभाग के सर्किल इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, सराय ओपी प्रभारी उपेंद्र सिंह, महादेवा ओपी प्रभारी कुंदन कुमार पांडेय,हुसैनगंज थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव, ,मैरवा थानाध्यक्ष मनोज कुमार,गुठनी थानाध्यक्ष रामबालक यादव,रघुनाथपुर थानाध्यक्ष तनवीर आलम सहित अन्य थानों के थानाध्यक्ष मौजूद थे।