भगवानपुर हाट: प्रशासन के हस्तक्षेप से कचरा प्रबंधन इकाई बनाने का कार्य हुआ शुरू

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के गोपालपुर पंचायत में कुछ लोगों के कारण करीब एक वर्ष से कचरा प्रबंधन इकाई बनाने का कार्य बाधित था। गुरुवार को जिलाधिकारी के सभी पंचायतों में कचरा प्रबंधन इकाई बनाने के निर्देश पर बीडीओ डा. कुंदन, सीओ रंधीर कुमार तथा एसआइ सुजीत पासवान दलबल के साथ चयनित स्थल पर पहुंच मुखिया जितेंद्र पासवान सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में निर्माण कार्य शुरू कराया। मुखिया ने बताया कि सबसे पहले सीओ द्वारा जिस भूमि का अनापत्ति पत्र दिया गया वहां कुछ लोगों द्वारा विरोध किया जाने लगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसके बाद सीओ द्वारा दूसरे जगह की भूमि का अनापत्ति पत्र दिया गया। यहां भी कुछ लोगों द्वारा बाधा उत्पन्न किया जाने लगा। उन्होंने कहा कि कचरा प्रबंधन के लिए सभी सामग्री खरीद ली गई है। बीडीओ ने बताया कि अब कोई समस्या नहीं है। कचरा प्रबंधन इकाई बनाने के लिए भूमि पर कार्य शुरू करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि कचरा प्रबंधन से समाज में स्वच्छता होगी। इस कार्य का विरोध नहीं समर्थन करना चाहिए। सीओ ने कहा कि यह भूमि सरकारी है। इस पर विरोध करने का कोई अर्थ नहीं है।