दारौंदा: पदाधिकारियों ने किया अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का उद्घाटन

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड के कोड़ारी कला पंचायत में गुरुवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वितीय चरण के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का उद्घाटन एसडीओ रोचना माद्री, बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर, सीओ दीनानाथ कुमार, पंंचायती राज पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस दौरान एक समारोह को संबोधित करते एसडीओ ने कहा कि प्रत्येक घर से कचरा उठाने स्वच्छता कर्मी पहुंचेंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्हें एक रुपये देकर गांव घर को स्वच्छ रखने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जिम्मेवारी पंचायत क्रियान्वयन समिति को दी गई। इस दौरान पंचायतीराज पदाधिकारी ने कहा कि इस अभियान के तहत हर घर में मौजूद डस्टबिन से कचरे का उठाव कर अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई लाकर रखा जाएगा जहां जैविक एवं अजैविक के रूप में कचरा अलग किया जाएगा। गीला कचरा से जैविक खाद एवं केंचुआ खाद तैयार किया जाएगा। बीडीओ ने कहा कि जिससे स्वच्छता अभियान के साथ इससे जैविक खेती को बढ़ावा मिल सकेगा। साथ ही पंचायत स्तर योजना के क्रियान्वयन से रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। इसके बाद अधिकारियों ने झंडा दिखाकर स्वच्छ कर्मियों को रवाना किया गया।