सिवान: अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष ने पदाधिकारियों संग की बैठक

0

✍️ परवेज अख्तर/सिवान: अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार राम मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिले में अनुसूचित जाति के संरक्षण, कल्याण, विकास एवं अभिवृद्धि तथा रक्षोपायों से संबंधित मामलों की बिंदुवार समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित वीएम हाईस्कूल सह राजकीय इंटर कालेज परिसर में अवस्थित अनुसूचित जाति के छात्रावास और आवासीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। साथ ही आवासित छात्रों से पूछताछ की। कहा कि पदाधिकारी अनुसूचित जाति के कार्यों को करने में लापरवाही बरत रहे हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बैठक में उपस्थित पदाधिकारी बिना डाटा के ही उपस्थित हुए थे। पुलिस विभाग से एससी एसटी धारा से जुड़े डाटा में काफी लापरवाही देखी गई। 2015 का मामला अब तक लंबित है, जबकि उसका निष्पादन सात दिनों में हो जानी चाहिए थी। अनुसूचित जाति की जितनी भी लाभकारी योजना संचालित हो रही है, उसमें भी भारी लापरवाही पाई गई है। बताया कि छात्रावास का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे, जहां मुख्य द्वार में लगे ताले की चाभी प्रधानाध्यापक के पास थी। इसके बावजूद भी तकरीबन 30 मिनट तक मुख्य द्वार पर खड़े रहना पड़ा। उन्होंने कहा कि यहां के डीईओ अनुसूचित जाति विरोधी हैं। उनपर आयोग गंभीरता से संज्ञान लेगी।