हुसैनगंज: छठपर्व को लेकर छठ घाटों की सफाई व प्रतिमाओं के आसपास पेवर ब्लाक का कार्य जारी

0

✍️ परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड के पूर्वी हरिहांस पंचायत के निगजमा पोखरा स्थित छठघाट की साफ सफाई एवं छठ प्रतिमाओं के अगल बगल स्थानीय मुखिया बिंदु देवी के प्रतिनिधि शैलेंद्र कुमार यादव द्वारा मिट्टीकरण एवं पेवर ब्लाक लगाया जा रहा है। ज्ञात हो कि इस छठघाट पर पूर्वी हरिहान्स के महज दो प्रतिशत छठव्रती एवं श्रद्धालु आते हैं जबकि हरिहांस पश्चिमी पंचायत के 95 प्रतिशत छठव्रतियों का जमावड़ा यहां लगता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शेष तीन प्रतिशत व्रती हरिहांस में तीन जगहों पर विभाजित हो जाते हैं। विदित हो यहां पूरे प्रखंड में सबसे बड़ा छठघाट हैं जहां पर 335 के आसपास छठ की प्रतिमा अवस्थित है। यहां छठ के दिन करीब सात से आठ हजार छठव्रती एवं श्रद्धालु एकत्रित होते हैं। मुखिया प्रतिनिधि शैलेंद्र ने बताया कि प्रतिदिन दो दर्जन श्रमिक काम कर रहे हैं। समय से काम पूरा कर लिया जाएगा। शांति व्यवस्था बनाने लिए प्रशासन द्वारा सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाती है।