दारौंदा: पेड़ से दबने से किशोर की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

0

✍️ परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के मर्दनपुर कुशवाहा मोड़ के समीप मंगलवार की सुबह पेड़ से दबने से एक किशोर घायल हो गया। उसे ग्रामीण इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जहां उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने मर्दनपुर में सिवान-पैगंबरपुर मुख्य पथ को जाम कर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे थे। पदाधिकारियों द्वारा कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद सड़क जाम खत्म हुआ। मृतक की पहचान मर्दनपुर निवासी रमेश प्रसाद के पुत्र राजन कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मर्दनपुर निवासी राजन कुमार मंगलवार की सुबह करीब सात बजे अपनी बाइक पर गोभी लादकर बेचने कहीं जा रहा था, इस क्रम में मर्दनपुर कुशवाहा मोड़ के समीप कुछ लोग चोरी-छिपे जंगली पेड़ (सरकारी) काट रहे थे। इस वक्त राजन उसी रास्ते से गुजर रहा था तभी पेड़ उसके शरीर पर गिर गया जिससे वह घायल होकर छटपटाने लगा। इस घटना के बाद पेड़ काट रहे लोग फरार हो गए। घटना की जानकारी होते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीण घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2023 11 14 at 8.24.24 PM

उसकी मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए था तथा मर्दनपुर कुश्वाहा मोड़ के समीप सिवान-पैगंबरपुर मुख्य पथ जाम कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करने लगे। सड़क जाम की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर घटनास्थल पर पहुंचे तथा लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम हटाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि सदर अस्पताल में स्वजन का बयान लिया गया है। बयान आने पर प्राथमिकी की जाएगी। वहीं आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। फिलहाल सभी आरोपित फरार चल बताए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया गया है। वहीं सड़क जाम सुबह करीब आठ बजे से दोपहर दो बजे तक रहा। इस दौरान राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। राजन कुमार की मौत से स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मां मंजू देवी, पिता रमेश प्रसाद, भाई छोटू कुमार, बहन काजल कुमारी, पूजा कुमारी समेत अन्य स्वजनों के रोने से माहौल हो गया। आसपास के ग्रामीण स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे। राजन सर्वोदय मध्य विद्यालय में कक्षा आठ में पढ़ता था। वह जुड़वा भाई था। राजन कुमार एवं छोटू कुमार दोनों भाई इसी विद्यालय में पढ़ते थे। राजन की मौत के बाद गांव में शोक का माहौल है।