परवेज अख्तर/सिवान: हसनपुरा लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर गुरुवार को कार्यपालक पदाधिकारी हरिश्चंद्र कुमार, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि महेश कुमार गुप्ता व उप पार्षद प्रतिनिधि तबरेज आलम उर्फ सोनू ने नगर पंचायत के अरंडा स्थित नोनिया घाट, चिल्ला घाट, नरवा घाट, शिवाला घाट, उसरी स्थित कलवार घाट, सतुआर घाट, खुदीदास महाराज घाट, गरीबदास घाट का जायजा लिया।
ईओ ने कहा कि कुछ छठ घाट ऐसे हैं, जो पूर्ण रूप से साफ नहीं हुआ है। हालांकि घाटों की सफाई में कर्मी लगे हुए हैं। साथ ही नदी के जलस्तर को देखते हुए व खतरनाक छठ घाटों पर सुरक्षा को लेकर बांस से घेराबंदी, लाइटिंग आदि की व्यवस्था की बात कही। मौके पर टैक्स कलेक्टर अभिजीत कुमार सिंह, सुपरवाइजर व वार्ड पार्षद सद्दाम अली, मेराज अहमद, दुर्गा कुमार प्रसाद, प्रकाश गुप्ता, विनोद कुमार, मोहम्मद साहिल, महताब आलम आदि उपस्थित थे।