परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट व महाराजगंज प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को बीपीएससी के तहत चयनित नवनियुक्त शिक्षकों को ओरिएंटल ट्रेनिंग दिया गया। इस दौरान नवनियुक्त शिक्षकों को विद्यालय में योगदान के बाद आने वाली समस्याओं से निपटने के टिप्स बताए गए। भगवानपुर में प्रशिक्षण देते हुए बीडीओ डा. कुंदन ने बताया कि शिक्षक देश के भविष्य हैं। शिक्षकों के हाथों में छात्रों का भविष्य निर्भर करता है। शिक्षक तभी सफल साबित होते हैं जब वे अपने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य बनाने में अपना योगदान देंते हैं। उन्होंने कहा कि कुशल शिक्षक बनना एक चुनौती है। कुशल शिक्षक बनने के लिए चुनौती स्वीकार करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक कार्य के लिए पढ़ना भी अनिवार्य है। उन्होंने विषय एवं विश्लेषण पर बल दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षक का दायित्व समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक करना भी है।
स्वच्छ समाज में शिक्षा का प्रसार होता है। उन्होंने कहा कि कक्षा में कविता, कहानी या अन्य उदाहरण देकर पढ़ाने से बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ेगी। इस अवसर पर बीईओ श्रवण कुमार, बीपीएम आशीष रंजन आदि उपस्थित थे। वहीं महाराजगंज प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ डा. रविरंजन ने नवनियुक्त शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रखंड में संचालित योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में अनेक कदम उठा रही है जिससे शिक्षा के क्षेत्र में अनेक कार्य हुए हैं। उन्होंने शिक्षकों को अपने प्रतिनियुक्त विद्यालयों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की सलाह दी ताकि बच्चे अपनी मुकाम तक पहुंच सकें। इस मौके पर बीआरपी अवधेश कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।