परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में छठ पूजा के लिए घाटों की साफ-सफाई तथा रंग-रोगन का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। इसको लेकर समाजसेवी, जनप्रतिनिधि एवं आम ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस दौरान छठ घाटों की मरम्मत, छठ प्रतिमा की मरम्मत व रंग-रोगन, घाटों पर बैरिकेडिंग, लाइट आदि का कार्य किए जा रहे हैं।
प्रखंड मुख्यालय समेत बगौरा, रुकुंदीपुर, रमसापुर, करसौत, जलालपुर, अभुई, रामगढ़ा, सिरसांंव, पीपरा, भीखाबांध आदि गांवों में छठ पूजा की तैयारी में ग्रामीण जुटे हुए हैं। ग्रामीणों के अनुसार प्रखंड के बगौरा स्थित शिव मंदिर शिवाला छठ घाट, रुकुंदीपुर स्थित दर्शनानंद मठ, पकवलिया छठ घाट, दारौंदा राम-जानकी मंदिर छठ घाट पर अधिक भीड़ होती है। इसको देखते हुए छठ घाट की सजावट तथा विशेष व्यवस्था किए जा रहे हैं। वहीं विधि व्यवस्था को ले प्रशासन भी अलर्ट है।