परवेज अख्तर/सिवान: जिले में नशामुक्त बिहार को लेकर गुरुवार काे मद्य निषेध एवं निबंधन विभाग एवं कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारी भी पूरी कर ली गई है। मैराथन में दौड़ लगाने के लिए अब तक जिले के करीब 350 से अधिक प्रतिभागियों ने अपना पंजीयन कराया है। जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि मैराथन दौड़ दो श्रेणियों में आयोजित होगी। पहली श्रेणी में पांच किलोमीटर की दौड़ होगी। इसमें 16 से कम आयुवर्ग के प्रतिभागी महिलाएं शामिल होंगी। जबकि दूसरी श्रेणी का मैराथन 10 किलोमीटर के लिए होगा। इसमें 16 से अधिक आयुवर्ग के पुरुष प्रतिभागी शामिल होंगे।
हकाम के समीप एनएच बाईपास से शुरू होगा दौड़ :
प्राप्त जानकारी के अनुसार मैराथन दौड़ हकाम गांव के समीप एनएच बाईपास से बलेथा रोड, मर्दापुर मंदिर तक होगी। मैराथन दौड़ का शुभारंभ जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता व मद्य निषेध विभाग के अधीक्षक प्रियरंजन द्वारा संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा।
सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि के साथ दिया जाएगा प्रमाणपत्र :
मैराथन दौड़ में शामिल होने वाले प्रतिभागियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेता को पुरस्कार राशि के साथ प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।