लकड़ी नबीगंज: स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की हुई काउंसलिंग

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में बुधवार को पटना उच्च न्यायालय के निर्देश और जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश के आलोक में पूर्व वरीय साधनसेवी लालबाबू सिंह और प्राथमिक शिक्षक संघ सचिव काशिफ इसरार के संयुक्त नेतृत्व में पूर्व और वर्तमान कार्यरत प्रशिक्षित स्नातक, स्नातकोत्तर शिक्षकों के वेतनमान देने को लेकर काउंसिलिंग की गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दौरान शिक्षकों का शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्रों की जांच कर उसका छाया प्रति लिया गया। मौके पर बीईओ रीता कुमारी भी मौजूद थीं। ज्ञात हो कि पूर्व, वर्तमान और मृत शिक्षकों के आश्रितों को भी इस प्रोन्नति का लाभ दिए जाने का निर्देश पटना उच्च न्यायालय ने सरकार को दिया है। इस मौके पर साधनसेवी मो. जब्बार, प्रभुनाथ बैठा, अजीत कुमार, परशुराम मिश्र, चंदेश्वर प्रसाद, शिवनाथ राय, मो. अयूब, लियाकत अली आदि प्रशिक्षित शिक्षक उपस्थित थे।