पीड़ित परिवार ने थाना में आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार
✍️ परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के भदांय गांव में 19 नवंबर को दबंगों ने लाठी डंडा और हथियार लेकर जमीन हड़पने का असफल प्रयास किया। जमीन नहीं छोड़ने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इस मामले में पीड़ित परिवार ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई, लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा भूमि का कागजात लेकर जनता दरबार में आने की बात कही गई है। जानकारी के अनुसार भदांय निवासी हलीम मियां की पत्नी सफीना खातून ने 20 नवंबर को थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। सफीना खातून अपने आवेदन में कहा है कि मेरे ही गांव के मसूद आलम, मनन मियां, इमरान मकसूद, जमाल सहित करीब एक दर्जन लोग लाठी-डंडे, पिस्तौल, बंदूक लेकर कुछ शरारती तत्वों के साथ मेरे घर आए और गाली गलौज करते हुए हम सभी महिलाओं को मारने-पीटने लगे।
उसके बाद मेरे बगल के जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने लगे। जब हम लोग विरोध किया तो वे सभी जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि अगर तुम लोग जमीन नहीं छोड़ोगे तो सभी को जान से मार देंगे। इस घटना के बाद पूरा परिवार डरा-सहमा हुआ है। उक्त लोगों द्वारा पूर्व में भी हमलोगों को जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। हम लोगों के साथ कभी भी कोई अनहोनी घटना घट सकती है। सफीना ने बताया कि उक्त सभी घटना का मेरे पास फोटो व वीडियो भी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों को शनिवार को थाना में आयोजित दरबार में अंचलाधिकारी के पास अपना-अपना जमीन का कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया है। कागजात की जांच के बाद जाे दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।