परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रकौली गांव में गुरुवार की रात चोरों ने एक मकान में प्रवेश कर 65 हजार नकद, आभूषण समेत पांच लाख की संपत्ति की चोरी कर ली। इस मामले में गृह स्वामी राम अयोध्या साह ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में भय का माहौल है।बताया जाता है कि रकौली निवासी राम अयोध्या साह के परिवार के सभी सदस्य राजस्थान में रहते हैं। किसी रिश्तेदार के यहां शादी विवाह में शामिल होने के लिए परिवार के सदस्य 22 नवंबर को घर आए और पुन: 23 नवंबर को अपने रिश्तेदार के यहां चले गए। जब परिवार के सदस्य शुक्रवार की सुबह रिश्तेदार के यहां से घर लौट मकान के मुख्य दरवाजा का ताला खोल घर में प्रवेश किए तो घर के अंदर के कमरे तथा बक्सा, अलमीरा खुला देख भौचक रह गए।
कमरे में कपड़ा व अन्य सामान इधर-उधर फैला हुआ था तथा अलमीरा, बक्सा टूटा पड़ा था। चोरों द्वारा तीन-चार कमरे का ताला तोड़ा गया था। बताया जाता है कि चोर घर के पीछे छत के वेंडिलेटर के रास्ते घर में प्रवेश कर घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान चोरों ने 65 हजार रुपये नकद, आभूषण समेत करीब पांच लाख की संपत्ति चोरी कर ली। गृहस्वामी ने घटना की सूचना पतार पंचायत की मुखिया प्रतिनिधि अरविंद कुमार सिंह को दी। सूचना मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि पहुंच घटना की जानकारी ली तथा घटना की सूचना रघुनाथपुर थाने को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली तथा स्वजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। थानाध्यक्ष तनवीर आलम ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।