बसंतपुर: हृदय की पवित्रता व विचारों की शुद्धता के लिए नशा मुक्ति जरूरी

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार जिला इकाई के तत्वाधान में प्राधिकार पैनल अधिवक्ता परशुराम सिंह तथा पीएलवी शैलेश कुमार के नेतृत्व में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें नालसा आई (नशा पीड़ितों को विधिक सेवाएं तथा नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवाएं) योजना 2015 के तहत नशा के दुष्प्रभाव पर विचार विमर्श किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अधिवक्ता परशुराम सिंह ने कहा कि नशा करने वाले व्यक्ति का जीवन खुशहाल नहीं रहता। बेहतर समाज निर्माण के लिए नशा छोड़ना जरूरी है। कहा कि नशाखोरी भारतीय समाज में बड़ी समस्या बन चुकी हैं। लोग जीवन के तनाव व विफलताओं से पीछा छुड़ाने के लिए नशे की लत का सहारा लेते हैं। ह्रदय की पवित्रता व विचारों की शुद्धता के लिए नशा मुक्ति बेहद जरूरी है। मौके पर प्राचार्य विजय शंकर पांडेय, सहायक अवर निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव, जयप्रकाश राम समेत काफी संख्या में छात्र-छात्राएं व ग्रामीण उपस्थित थे।