परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के मेंहदार स्थित विवाह भवन में शुक्रवार को हो रहे सगाई समारोह में पहुंच कर एक युवती ने हंगामा किया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो युवती अपने आप को लड़के की प्रेमिका बता रही थी। इस दौरान मौके पर अफरा तफरी मच गई। बताया गया कि सारण के दहियावां के एक युवक की सगाई का कार्यक्रम मेंहदार स्थित विवाह भवन में चल रहा था। इसकी सूचना मिलते ही एक युवती वहां पहुंच विरोध जताते हुए हंगामा करने लगी तथा वह उस युवक की प्रेमिका बता रही थी। किसी ने घटना की सूचना चैनपुर ओपी को दी।
इसके बाद पुलिस ने युवती और युवक के स्वजनों को थाना बुलाकर मामले की जानकारी ली। जानकारी के अनुसार युवक एवं युवती दोनों समस्तीपुर में लघु सिंचाई विभाग में काम करते थे, जहां दोनों को प्रेम हो गया था। कुछ दिन बाद युवक का स्थानांतरण दूसरे जगह हो गया और युवक के घर वालों ने इसकी शादी किसी दूसरी लड़की से तय कर दी। उस युवक की सगाई मेंहदार स्थित विवाह भवन में होने की सूचना पर उसकी प्रेमिका पहुंच विरोध जताते हुए हंगामा करने लगी। युवती ने युवक पर करीब तीन लाख रुपये देने का भी आरोप लगाया है। युवती ने अपने मोबाइल फोन में युवक से संपर्क का कुछ प्रमाण भी पुलिस को दिखाई है।