परवेज अख्तर/सिवान: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 2531मतदान केंद्रों पर रविवार को दूसरे दिन भी विशेष शिविर लगाया गया। अभियान के तहत सभी बीएलओ, विकास मित्रों व राजस्व कर्मियों द्वारा निर्धारित बूथों पर नया मतदाता जोड़ने, मतदाता सूची में नाम हटाने व विलोपित करने के लिए प्रपत्र लिया गया। रविवार को विशेष शिविर के दौरान प्राथमिकता के आधार पर एक जनवरी 2024 के आधार पर अहर्ता प्राप्त व्यक्तियों के नाम जोड़ने व संशोधन आदि के लिए आवेदन प्राप्त किया गया। संशोधन, स्थानांतरण एवं विलोपन से संबंधित दावा एवं आपत्ति 19 दिसंबर तक प्राप्त किया जाएगा।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता द्वारा सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि 18 से 19 आयु वर्ग के युवाओं एवं महिला मतदाताओं के नाम जोड़ने पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। क्योंकि जनसंख्या के अनुपात में कुल मतदाता (18 से 19 आयु वर्ग) एवं महिला मतदाताओं की संख्या मतदाता सूची में कम है। साथ ही सभी विधानसभा में मतदान केंद्र वार जेंडर रेशियो एवं 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं एवं 80 से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं का सत्यापन करने, मृत/स्थानांतरित निर्वाचकों के नाम को मतदाता सूची से हटाने का निर्देश सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को दिए गए हैं। वहीं महाराजगंज, लकड़ी नबीगंज, हसनपुरा, हुसैनगंज, दारौंदा, रघुनाथपुर, आंदर, मैरवा, नौतन सहित सभी प्रखंडों में स्थित मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर का आयोजन किया गया।