27 को होने वाली 10वीं की सेंटअप परीक्षा चार दिसंबर को होगी
पांच दिसंबर को होगी 11वीं की त्रैमासिक परीक्षा
परवेज अख्तर/सिवान: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक सेंटअप परीक्षा व 11वीं की त्रैमासिक परीक्षा के डेटशीट में बदलाव किया है। 27 नवंबर को होने वाली सेंटअप परीक्षा अब चार दिसबंर को होगी। चार दिसंबर को पहली पाली में ऐच्छिक विषय, उच्च गणित, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, फारसी, संस्कृत, अरबी व मैथिली विषय की परीक्षा सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक आयोजित होगी व ललित कला, गृह विज्ञान, नृत्य एवं संगीत विषय की परीक्षा सुबह नौ बजकर 30 मिनट से शुरू होकर 12 बजकर 15 तक ली जाएगी।
वहीं दूसरी पाली में ऐच्छिक विषय व्यवसायिक ट्रेड के तहत सुरक्षा, ब्यूटिशियन, टूरिज्म, रिटेल मैनेजमेंट, आटोमोबाइल, इलेक्ट्रानिक्स एंड हार्डवेयर, ब्यूटी एंड वेलनेस, टेलीकाम, आईटी की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 5.15 तक ली जाएगी। वहीं दूसरी ओर 11वीं के छात्र-छात्राओं के त्रैमासिक परीक्षा के कार्यक्रम में भी बोर्ड द्वारा बदलाव किया गया है। 27 नवंबर को होने वाली सभी सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा पांच दिसंबर को आयोजित होगी। बताया गया है कि पांच दिसंबर को विज्ञान संकाय के लिए पहली पाली में गणित विषय की परीक्षा होगी। वहीं दूसरी पाली में विज्ञान, वाणिज्य व कला की जीव विज्ञान, बिजनेस स्टडीज व भूगोल विषय की परीक्षा ली जाएगी।