परवेज अख्तर/सिवान: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिवान-अमलोरी सरसर के मध्य किलो मीटर नंबर 7/17 पर रविवार की सुबह ट्रेन संख्या 05242 की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सरावे गांव निवासी सुजीत कुमार के रूप में हुई। घटना के बाद सिवान से चलकर नकहा जंगल को जाने वाली 05153 सवारी गाड़ी सिवान जंक्शन पर तकरीबन 42 मिनट तक खड़ी रही।
विज्ञापन
		
बताया जाता है कि सुजीत मानसिक रूप से दिव्यांग था और रविवार की सुबह वह घर से निकला था। इसी बीच तकरीबन 8:25 बजे पंचदेवरी से चलकर सोनपुर को जाने वाली सवारी गाड़ी की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। इसके बाद जीआरपी एवं आरपीएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और इसकी सूचना स्थानीय मुफस्सिल थाना को दी, जहां पदाधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
            
		
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													














