परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्मियों सहित संसाधनों के अभाव से जूझ रहा है। इस केंद्र में प्रतिदिन दूर दराज से मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं। अस्पताल में चिकित्सक से लेकर स्वास्थ्य कर्मियों की कमी देखी जाती है। इस स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे व अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं मिलने के कारण लोगों को जांच के लिए बाहर जाना पड़ता है।
बताया जाता है कि छह वर्ष पूर्व एनजीओ द्वारा एक्सरे की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी, लेकिन वर्तमान समय में यह सुविधा बंद हो चुकी है। वहीं अस्पताल में 211 प्रकार की दवाओं की जरूरत है, लेकिन मात्र 196 प्रकार की दवा उपलब्ध हैं। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. मनोज कुमार ने बताया कि अस्पताल में सात एमबीबीएस चिकित्सक की जरूरत है, लेकिन चार ही चिकित्सक प्रतिनियुक्त हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में मरीजों के इलाज का पूरा ख्याल रखा जाता है। कम संसाधन में भी मरीजों का इलाज किया जाता हैं।