✍️परवेज अख्तर/सिवान:
विद्यालयों में मानक के अनुरूप छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा विभाग जुलाई से ही प्रयासरत है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के आदेश पर लगातार विद्यालयों की जांच चल रही है। बावजूद इसके कुछ ऐसे विद्यालय उभरकर सामने आए हैं, जहां छात्रों की उपस्थिति 50 फीसदी से कम पाई जा रही है। ऐसे विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर अपर सचिव सह निदेशक जन शिक्षा संजय कुमार ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया है कि जिन विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति 50 प्रतिशत से कम पाई जाएगी, उन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को अगले दिन संध्याकाल में भौतिक रूप से अपने कार्यालय में बुलाकर उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त करेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि निदेश के आलोक में 50 फीसदी से कम छात्रों उपस्थिति वाले विद्यालयों की समीक्षा की जा रही है।