✍️परवेज अख्तर/सिवान:
बिहार राज्य डाटा इंट्री व कंप्यूटर आपरेटर संघ, के आह्वान पर संविदा के आधार पर विभिन्न विभागों में कार्यरत सभी प्रोग्रामर, आशुलिपिक, डाटा इंट्री आपरेटर एवं आइटी मंगलवार को दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर रहे। आपरेटरों ने समाहरणालय गेट पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान आपरेटरों ने कहा कि संवर्ग की एक ही मांग विभागीय सेवा समायोजन हो।
विज्ञापन
संघ के जिलाध्यक्ष विजय कुमार मिश्रा ने बताया कि सरकार द्वारा विभाग में सेवा समायोजन नहीं किया जा रहा है। इसके लिए चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है। इसी कड़ी में दो दिन तक सांकेतिक हड़ताल करने का निर्णय लिया गया। बताया कि इन दो दिन कार्यालयों में कार्य ठप रहेगा। अगर इसके बाद भी अगर सरकार समायोजन नहीं करेगी तो आगे भी चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।