परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के आकाशी मोड़ के समीप मांझी-बरौली मुख्य पथ पर बुधवार की अल सुबह बरात से घर लौट रहे एक युवक को बदमाशों ने गोली मार दी और घटना के बाद लोगों को आता देख फरार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया जहां से चिकित्सक द्वारा उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया तथा सदर अस्पताल से भी उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। घायल की पहचान दारौंदा थाना के रामचंद्रापुर निवासी बच्चा प्रसाद उर्फ विजय के पुत्र चंदन कुमार के रूप में हुई है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।बताया जाता है कि रामचंद्रापुर निवासी चंदन कुमार महाराजगंज थाना क्षेत्र के बलिया गांव में किसी रिश्तेदार के यहां बरात में शामिल होने गया था।
बरात में शामिल होने के बाद वह बुधवार की अल सुबह बाइक से घर लौट रहा था तभी मांझी-बरौली मुख्य पथ स्थित आकाशी मोड़ के समीप एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उसे गोली मार दी। गोली चंदन के कमर में लगने से वह बाइक समेत गिरकर घायल हो गया। उसके द्वारा शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचते तब तक बदमाश फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाए जहां घायल की स्थिति गंभीर बता चिकित्सक द्वारा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। स्वजन घायल को लेकर सदर अस्पताल ले गए जहां से चिकित्सक द्वारा बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि गोली चंदन के कमर में फंसी हुई है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाने को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना का कारण प्रथम दृष्टया भूमि विवाद बताया जा रहा है। चंदन के पड़ोस में रहने वाले लोगों से कई वर्षाें से भूमि विवाद चल रहा था। घायल के फर्द बयान के बाद ही प्राथमिकी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।