सिवान: बदला मौसम का मिजाज, हल्की बूंदाबांदी के बाद जिले में बढ़ी ठंड

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले में गुरुवार को मौसम ने अचानक करवट ली। दोपहर बाद कुछ देर के लिए बूंदाबांदी हुई इससे जिले के तापमान में गिरावट देखने को मिली। वर्षा के बाद जिले का अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इस दौरान पूरे दिन सूरज बादलों में छिपा रहा। लोगों को वर्षा के बाद ठंड बढ़ गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ठंड के कारण लोग अपने अपने कार्याें को निपटाने के बाद घरों का रुख करने लगे इस कारण संध्या में ही शहर की सड़कों पर अन्य दिनों की अपेक्षा चहल पहल कम देखने को मिली। कुछ लोग अगर बाजारों में दिखे भी तो वे गर्म कपड़ों के साथ। इधर बूंदा-बांदी से प्रदूषण में भी कुछ कमी देखने को मिली। जिले का एयर क़्वालिटी इंडेक्स 218 दर्ज किया गया। जानकारों की मानें तो जिले में बारिश होने का अनुमान है। इससे न्यूनतम तापमान में परिवर्तन होगा और सर्दी बढ़ेगी।