परवेज अख्तर/सिवान: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गुरुवार को अलग-अलग हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि महिला समेत एक दर्जन घायल हो गए। मृतक की पहचान बड़हरिया थाना क्षेत्र के बालापुर निवासी निजामुल हक के पुत्र नसीम अख्तर के रूप में हुई जबकि समाचार प्रेषण तक घायलों की पहचान नहीं हो पाई थी। सभी घायलों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। वहीं पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजी दी है।जानकारी के अनुसार बड़हरिया थाना क्षेत्र के बालापुर निवासी नसीम अख्तर बड़हरिया पेट्रोल पंप समीप बाइक रिपेयरिंग की दुकान चलाते हैं। वे गुरुवार की शाम अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे तभी परमा मोड़ के समीप बड़हरिया-तरवारा मुख्य पथ पर सामने से आ रही अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे उनकी घटनास्थल पर मौत हो गई।
घटना के बाद वाहन चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा। स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाना एवं मृत नसीम के स्वजन को दी। सूचना मिलते ही एएसआइ राजकुमार कश्यप, एएसआइ आफताब आलम, एसआइ दुर्गा कुमारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली तथा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं दूसरी हुसैनगंज थाना क्षेत्र रसीद चक मोड़ के समीप गुरुवार को तेज गति से जा रही ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई। इस दौरान इसमें सवार सभी यात्री कूदकर अपनी जान बचाने में सफल हुए। इस घटना में करीब आधा दर्जन यात्रियों को हल्की चोटें आई, जिनका उपचार स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में कराया गया। वहीं ग्रामीणों द्वारा ट्रैक्टर की मदद से ई-रिक्शा को गड्ढे से निकाला गया।
दूसरी ओर सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन-चैनपुर मुख्य मार्ग पर रामगढ़ मोड़ के समीप सवारियों से भरी ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें सवार आधा दर्जन महिला एवं बच्चे घायल हो गए। बताया जाता है कि गुरुवार की दोपहर मेंहदार मंदिर से एक ई-रिक्शा सवारी लेकर नगई के रास्ते चैनपुर की ओर आ रही थी, तभी मुबारकपुर में रामगढ़ मोड़ के समीप ढलान पर ई रिक्शा घुमाने के दौरान अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस दौरान ई रिक्शा में सवार महिला व बच्चे समेत करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। ग्रामीणों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को ई रिक्शा से बाहर निकाल इलाज के लिए चैनपुर एक निजी अस्पताल पहुंचाए। समाचार प्रेषण तक घायलों की पहचान नहीं हो पाई है।