हसनपुरा: जन संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों को जनकल्याणकारी योजनाओं से कराया गया अवगत

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा प्रखंड के सहुली स्थित पब्लिक उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज खेल मैदान में शुक्रवार जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से की जानकारी दी गई तथा इसका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्धाटन अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार, बीडीओ राजेश्वर राम, बीपीआरओ शालू कुमारी, पीओ अरविंद कुमार दास, सीओ प्रभात कुमार, आरओ स्नेहा, बीईओ राजकुमारी, एमओवाइसी डा. अभय कुमार, सीडीपीओ कुमारी उषा सिंह, बीसीओ मिथलेश कुमार व बीसी अनिल कुमार राम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दौरान पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य, शिक्षा, मनरेगा, नल जल, उद्योग, सड़क, बिजली आदि के क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी। इस मौके पर कृषि समन्वयक बृज बलिस्टर सिंह, उपेंद्र कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक रजनीश कुमार बैठा, लेखापाल विजय कुमार, नाजिर बालक प्रसाद, बीएमसी रंजीत मिश्रा, जेई प्रमोद कुमार, एग्जीक्यूटिव सहायक विकास कुमार, जेई सतीश कुमार समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मी व ग्रामीण उपस्थित थे।