परवेज अख्तर/सिवान: जिले के विभिन्न विद्यालयों में शनिवार को मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम (सुरक्षित शनिवार) के तहत शिक्षकों द्वारा बच्चों को नशा मुक्ति, बाल विवाह एवं बाल शोषण से बचाव से संबंधित जानकारी दी गई। इस दौरान बच्चों को इससे समाज में पड़ने वाले कुप्रभाव, नुकसान होने से अवगत कराते हुए इससे बचाव की जानकारी दी गई। साथ ही अभिभावकों को भी इसके कुप्रभाव से अवगत कराते हुए बचाव को ले जागरूक किया गया। कार्यक्रम को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला।
दारौंदा बीईओ शिवजी महतो ने बताया कि वार्षिक कैलेंडर के विभिन्न आपदाओं से बचाव हेतु विद्यालय के बच्चों को जागरूक करने के साथ-साथ अभ्यास कराया गया तथा कार्यक्रम से संबंधित आंकड़ों की प्रविष्टि विद्यालय स्तर पर ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड की गई। इसके अलावा बड़हरिया, भगवानपुर हाट, हसनपुरा, हुसैनगंज, महाराजगंज, लकड़ी नबीगंज, आंदर, सिसवन समेत अन्य प्रखंडों के विद्यालयों में आयोजित किया गया।