भगवानपुर हाट: विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ का भगवानपुर में हुआ स्वागत

0
Siwan Online banner

परवेज अख्तर/सिवान: केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से आमलोगों को अवगत कराने तथा जागरूक करने के उद्देश्य से भारत सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ शनिवार को प्रखंड के शंकरपुर एवं गोपालपुर पंचायत में प्रखंड नोडल पदाधिकारी बीडीओ डा. कुंदन के नेतृत्व में पहुंच आमलोगों को योजनाओं से अवगत कराया तथा जागरूक किया। इस अवसर पर सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल भी गोपालपुर पंचायत में पहुंच रथ यात्रा में शामिल कर्मियों का स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में विभिन्न योजनाओं को लागू कर कमजोर वर्ग के लोगों को मुख्यधारा में लाने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा आवागमन को सुविधाजनक बनाने के लिए गांव-गांव सड़क का जाल बिछाया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

किसानों के लिए किसान सम्मान निधि, सस्ते दर पर खाद-बीज, बिजली, स्वास्थ्य सेवा, मुफ्त राशन, सुरक्षित प्रसव, पेंशन, आवास, शिक्षा आदि योजनाओं को लागू कर विकास को एक नया आयाम दिया है। इस अवसर पर प्रखंड नोडल पदाधिकारी बीडीओ ने बताया कि जिला उप विकास आयुक्त सह जिला नोडल पदाधिकारी भूपेंद्र प्रसाद यादव द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ के सफल कार्यक्रम आयोजित करने के लिए पंचायत स्तर पर स्वागत समिति का गठन किया गया है, इसमें पंचायत सचिव, ग्रामीण आवास सहायक, विकास मित्र, कार्यपालक सहायक, पंचायत रोजगार सेवक आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभांवितों ने सफलता की कहानी अपनी जुबानी बताई। इसमें मनरेगा से लाभांवित हुए किसान भगवान प्रसाद, नाबार्ड से लाभांवित विद्या रत्न उपाध्याय शामिल हैं। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि सह भाजपा जिला मंत्री अवधेश कुमार पांडेय, मुखिया जितेंद्र पासवान, कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष सह वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. अनुराधा रंजन कुमारी, कृषि अभियंता कृष्ण बहादुर क्षेत्री आदि उपस्थित थे।