गोरेयाकोठी में माले नेता को जबरन घर से उठाकर दबंगों ने की पीट-पीट कर निर्मम तरीके से हत्या

0
  • फर्द बयान के अनुसार घर से जबरन उठा कर ले गए थे हमलावर
  • बाइक में घसीट कर व मारपीट किया था अधमरा

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में एक दिसंबर की रात कुछ दबंगों ने एक माले नेता को घर से जबरन उठा लिया और उसे बाइक में घसीटते हुए एक अज्ञात स्थल पर लेकर चले गए। जहां उक्त व्यक्ति के साथ मारपीट की गई और अधमरा कर छोड़ दिया गया। इसके बाद घायल को स्वजन इलाज के लिए सदर अस्पताल लाए जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देख पटना रेफर कर दिया।इलाज के क्रम में घायल ने रविवार की सुबह दम तोड़ दिया।मृतक की पहचान कल्याणपुर निवासी जमादार मांझी के रूप में हुई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मौत की सूचना मिलते ही स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने घायल के फर्द बयान के आधार पर तीन लोगों पर नामजद प्राथमिकी की है।जमादार मांझी माले के पुराने कार्यकर्ता थे।मामले में थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में एक दिसंबर को घायलावस्था में जमादार मांझी ने नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी को फर्द बयान दिया था कि उसे गांव के अमरेश प्रसाद, सिंटू सिंह और रुदल तिवारी सहित कुछ अज्ञात लोग उसे जबरन अपने साथ बाइक में घसीटते हुए लेकर चले गए।इसके बाद उसे एक अज्ञात जगह पर ले गए और मारपीट कर उसे अधमरा कर छोड़ दिया।

घायलावस्था में उसने स्वजनों को घटना की सूचना दी। सूचना पर स्वजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाए जहां स्थिति नाजुक देख उसे रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान रविवार की सुबह मौत हो गई।इधर घटना को लेकर कंयुनिस्ट पार्टी के नेता तारकेश्वर यादव ने आक्रोश जताया और कहाकि अगर पुलिस 24 घंटे के अंदर आरोपितों को गिरफ्तार नहीं करती है,तो आंदोलन किया जाएगा। थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी कर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।वहीं आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए महाराजगंज एसडीपीओ राकेश रंजन ने एक पुलिस टीम का गठन किया है।इस टीम में तरवारा थानाध्यक्ष, गोरेयाकोठी थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं। रविवार को गोरेयाकोठी थाना की टीम तरवारा में आरोपितों के घर छापेमारी की लेकिन उसे कुछ हाथ नहीं लगा सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हैं।