परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के लखनौरा स्थित रायल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल परिसर में रविवार की शाम स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश के आइजी जेपी सिंह उर्फ जयप्रकाश सिंह को विद्यालय के संस्थापक और फिरोज आलम व अन्य प्रतिनिधियों ने अंगवस्त्र देकर तथा माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं आम लोगों करे शिक्षा के प्रति जागरूक किया। कहा कि शिक्षा की रोशनी से ही लकड़ी नबीगंज प्रखंड का विकास जिला व प्रदेश में संभव है। शिक्षा से ही विकसित राष्ट्र की कल्पना की जा सकती है।
उन्होंने विद्यालय संस्थान के संस्थापक ई. परवेज आलम की प्रशंसा करते हुए उनके इस पुनीत कार्य के प्रति आभार जताया। समारोह का संचालन शिक्षाविद व समाजसेवी ओमप्रकाश गुप्ता ने किया। इस दौरान शंभू साह, शमशाद आलम, उप प्रमुख प्रेम राजन सिंह उर्फ टिंकू सिंह, दिनेश गुप्ता, बीडीसी जाकिर हुसैन, फैयाज खान आदि ने संबोधित किया। मौके पर बीडीसी असलम खान, सरपंच मोतिउर रहमान, विनोद सिंह, उप मुखिया उमेश चौहान, वार्ड संघ उपाध्यक्ष गुड्डू प्रसाद पटेल, शेख हैदर अली समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।