परवेज अख्तर/सिवान: जिले में अलग-अलग हुई सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध समेत दो की मौत हो गई। मृतक की पहचान मैरवा थाना क्षेत्र के मुड़ियारी निवासी बाबूलाल सिंह व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कर्णपुरा निवासी ब्रजेश कुमार के रूप में हुई है जबकि घायल की पहचान मैरवा थाना क्षेत्र के फरछुई निवासी रामानंद सिंह कुशवाहा के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मैरवा थाना क्षेत्र के मैरवा-सिवान मुख्य मार्ग स्थित मुड़ियारी मोड़ के निकट सोमवार को दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसमें घटना में एक बाइक पर सवार वृद्ध मुड़ियारी निवासी बाबूलाल सिंह तथा दूसरा बाइक सवार फरछुई निवासी रामानंद सिंह कुशवाहा घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सक द्वारा बाबूलाल सिंह को मृत घोषित कर दिया गया तथा दूसरा घायल रामानंद सिंह कुशवाहा को बेहतर उपचार के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया।
बताया जाता है कि दोनों आपस में रिश्तेदार हैं। बताते हैं कि मुड़ियारी निवासी बाबूलाल सिंह अपने घर पर चल रहे निर्माण कार्य को ले सामान लेने नौतन मोड़ आए थे। इसके बाद वे बाइक से वापस अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही अपने गांव के निकट मुड़ियारी मोड़ पर पहुंच बाइक घुमाया तभी दूसरी तरफ से आ रहे एक बाइक ने टक्कर मार दी। दोनों बाइक चालक गिर कर घायल हो गए। आधे घंटे तक वे दोनों वहीं पड़े रहे। दोनों घायलों को देख बाद में वहां भीड़ एकत्रित हो गई। आधे घंटे बाद किसी ने घायल की पहचान कर इसकी सूचना उनके स्वजन को दी। घटना की सूचना मिलते ही मुड़ियारी पंचायत के मुखिया अजय चौहान भी वहां पहुंच गए। कुछ देर में ही घायल के स्वजन भी पहुंच गए। घायलों को इलाज के लिए सिवान ले गए वहां चिकित्सक ने मुड़ियारी निवासी बाबूलाल सिंह को मृत घोषित कर दिया जबकि फरछुई निवासी रामानंद सिंह कुशवाहा को गोरखपुर रेफर कर दिया गया।
वहीं इसके पूर्व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटपुर गांव से गुजरी बाइपास पर दो दिसंबर को रघुहाता के समीप पिकअप के धक्के से एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान पिकअप चालक ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने घायल को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया था। घायल युवक की इलाज के दौरान पटना में सोमवार को मौत हो गई। मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कर्णपुरा निवासी श्रवण कुमार के पुत्र ब्रजेश कुमार के रूप में हुई। स्वजन शव लेकर सिवान पहुंचे इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। स्वजनों ने बताया कि ब्रजेश शहर से घर लौट रहा था तभी रघुहाता गांव के समीप तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी, इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मामले में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया गया है। वहीं आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।