परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र कार्यालय में सोमवार की शाम बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर ने स्वच्छता कर्मियों के साथ बैठक की। बैठक में प्रत्येक पंचायत से रोज तीन हजार रुपए की वसूली का लक्ष्य रखा गया है। सभी चयनित पांच पंचायतों की समीक्षा की गई। बीडीओ ने बताया कि इस बैठक के तहत लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन का क्रियान्वयन किया जा रहा है, इसके लिए पंचायत में उपयोगिता शुल्क संग्रहण पर चर्चा हुई।
पंचायतों में ठोस एवं तरल कचरा के उठाव के एवज में प्रत्येक परिवार से 30 रुपया प्रति महीने लेना है। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी कचरा उठाया जाएगा उस उपयोगी की वस्तुएं तैयार की जाएगी। इसमें पंचायत के जनप्रतिनिधि, पंचायत सचिव के अलावे अन्य कर्मी सहयोग करेंगे। इस मौके पर समन्वयक संतोष कुमार, मुखिया सरफुद्दीन अंसारी, मिथिलेश कुमार शर्मा, स्वच्छता पर्यवेक्षक भीम कुमार, राजीव कुमार, मनोरंजन कुमार सिंह, संतोष कुमार आदि उपस्थित थे।