परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के मैरवा-सिवान मुख्य मार्ग पर गोपालचक मुड़ियारी के निकट गुरुवार की रात सड़क दुर्घटना में एक महिला डाटा आपरेटर समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। मृतक की पहचान गोपालगंज के दक्षिण बनकटी निवासी डाटा आपरेटर मुस्कान कुमारी तथा करसड़कुंड निवासी दवा कंपनी के एमआर रणधीर कुमार उर्फ टिंकू के रूप में हुई है। वहीं घायल की पहचान राजद नेता सह तपस्या फाउंडेशन के संचालक गोपालगंज निवासी प्रदीप देव के रूप में हुई है।बताया जाता है कि गुरुवार की रात गोपालगंज जिले से मैरवा में बरात आई थी। बरात में शामिल होने के बाद कार में सवार होकर मुस्कान कुमारी, रणधीर कुमार उर्फ टिंकू व प्रदीप देव लौट रहे थे।
इस दौरान मैरवा-सिवान मुख्य पथ पर गोपालचक मुड़ियारी के निकट खड़े ट्रक में कार अनियंत्रित होकर टकरा गई इससे कार में सवार मुस्कान कुमारी एवं रणधीर कुमार उर्फ टिंकू की मौके पर मौत हो गई जबकि प्रदीप देव घायल हो गया। वाहन के टकराने की आवाज सुनकर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाने को दी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मुखिया अजय चौहान तथा पुलिस वहां पहुंच घटना की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया तथा दोनों शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घायल की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सक द्वारा बेहतर उपचार के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया। उधर घटना की सूचना मिलते ही शादी समारोह में शामिल वर-वधु पक्ष परेशान हो गए। किसी तरह जल्दबाजी में शादी समारोह की रस्म पूरी की गई। वहीं इस घटना के बाद मृतक के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।